बोरिकास में ताप्ती लेती है ओम वेली का रूप

 बोरिकास में ताप्ती लेती है ओम वेली का रूप
गूगल मैप से ताप्ती दिखती है ॐ आकार में
मुलताई।(राकेश अग्रवाल/अक्षय सोनी) माँ ताप्ती की महिमा को हर व्यक्ति मानता है। ये भी मान्यता है कि ताप्ती जल से यही शिवालय को भर दिया जाये तो बारिश जरूर होती है,लेकिन ये बात कम लोग जानते है कि ताप्ती परसदोह के आगे बोरिकास में ओम आकर में तब्दील हो जाती है। गूगल मैप से ताप्ती की फ़ोटो लेने पर ताप्ती ॐ वेळी के रूप में दिखाई देती है। जन-जन की आस्था का केंद्र माँ ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई से प्रागट्य होने के पश्चात् माँ ताप्ती कुछ भू भाग में गुप्त है फिर वन और ऊंचे पर्वतो के मध्य श्रंखलाओ से बहती हुई जलधारा श्रवण तीर्थ , पारसडोह के बाद बोरिकास गांव के पास भगवती देवी ताप्ती ने माँ नर्वदा की तरह ॐ आकार धारण किया है| माँ ताप्ती के इस स्थल को ताप्ती भक्त ॐ त्रिवेणी घाट ग्यारहलिंग के नाम से जानते है माँ ताप्ती के ओमकार स्वरुप के दर्शन करने के का बड़ा महत्त्व है। माँ ताप्ती के ओमकार स्वरुप दर्शन मात्र से तप और संताप दोनों ही नष्ट हो जाते हैं बस जरुरत है सच्ची श्रद्धा से माँ ताप्ती के ॐ स्वरुप में ध्यान मग्न होकर चिंतन करने की यह अनुभव ताप्ती दर्शन पदयात्री स्वतः कर चुके है। हमने गूगल मैप के माध्यम से माँ ताप्ती के ओमकार रूप को देखा और ताप्ती भक्तो को दिखाने एक छोटा सा प्रयास किया ।

Source : कमलेश आदवारे

14 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]